How to Get Blue Tick on Instagram in Hindi: इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक आज एक बहूत जरूरी भूमिका निभाती हैं क्योंकि लोग इस ब्लू टिक के कारण इंस्टाग्राम यूजर को या तो बहूत ही ज्यादा genuine समझते हैं या फिर उसे कोई बहूत बड़ा influencer मानते हैं। इसी वजह से काफी लोगों की ख्वाहिश रहती हैं के वे भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ब्लू टिक का इस्तेमाल करे या ब्लू टिक को प्राप्त करे लेकिन कुछ लोगों को यही नहीं पता हैं के इंस्टाग्राम में ब्लू टिक कैसे मिलता हैं या Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye. तो हम इस आर्टिकल पर आपको ब्लू टिक लगाने का सही तरीका बताएंगे जिससे आप भी खुद के अकाउंट को ओथेनटिक दिखा पाए।
इंस्टाग्राम पे ब्लू टीक कैसे मिलता हैं (Instagram Pe Blue Tick Kaise Milta Hai)
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लगाने से पहेले हमें ये मालूम होना चाहिए के इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे मिलता हैं। तो दोस्तों आपको बता दे के इंस्टाग्राम पे ब्लू टिक लेना 2025 में बहूत ज्यादा सरल हो गया हैं वो इसलिए के साल 2023 में इंस्टाग्राम ब्लू टीक केवल बड़े influencer या अच्छे खासे फॉलोवर्स वाले व्यक्ति को ही देता था लेकिन अब इसे हर कोई प्राप्त कर पाएगा जिसके लिए बस अब हर महीने या साल की थोड़ी से पैसे देने पड़ते हैं और कुछ पात्रता इंस्टाग्राम के द्वारा निर्धारित हैं।
Instagram Blue Tick Eligibility (पात्रता)
- इंस्टाग्राम यूजर की आयु 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
- public या private इंस्टाग्राम प्रोफाइल होनी चाहिए।
- इंस्टाग्राम पे कुछ posts या ऐक्टिविटी होनी चाहिए।
- प्रोफाइल के नाम के साथ मैच करने वाली आईडी होनी चाहिए जैसे आधार कार्ड या पान कार्ड होनी चाहिए।
- इंस्टाग्राम पर two-factor authentication चालू होना चाहिए।
इतना criteria पूर्ण होने के बाद आप इंस्टाग्राम blue tick के लिए request कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करे।
इंस्टाग्राम ब्लू टिक कैसे लगाएं
इंस्टाग्राम ब्लू टिक के लिए यह स्टेप्स फॉलो करे:-
स्टेप्स
- सबसे पहेले इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाए नीचे राइट कॉर्नर में क्लिक करे।
- 3 लाइन पर क्लिक करे (setting and activity)
- Meta Verified पर क्लिक करे
4. अब next बटन पर क्लिक करे
5. जिस प्रोफाइल पर Blue Tick चाहिए उस पर क्लिक करे
6. Continue पर क्लिक करके Subscribe पर क्लिक करे।
7. PhonePe या गूगल pay से 639rs पेमेंट करे।
तो इस तरह आपका प्रोसेस complete हो जाएगा और आपको Blue Tick मिल जाएगा।
तो अब इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान ही गए होंगे के इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे मिलती हैं या Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye. यह प्रोसेस बेहद सरल हैं और अब हर व्यक्ति अपनी आईडी और केवल 639 रुपये के प्रतिमाह payment से blue टिक लगा सकता हैं। इसके सिवा कुछ बड़े influencer की प्रोफाइल इंस्टाग्राम Blue Tick से वेरफाइ करने की अनुमति देता हैं।
फ्री में Instagram पर Blue Tick कैसे Lagaye
अगर आप इंस्टाग्राम का 639 वाला प्लान सबस्क्राइब किए बिना ब्लू टिक लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ skill या अच्छे followers होने चाहिए। कुछ बड़े सेलिब्रिटी को या इंस्टाग्राम influencers को without paying पुरानी method से ही ब्लू टिक मिल जाती हैं। लेकिन इसके लिए भी कुछ criteria complete करना जरूरी हैं जो इस प्रकार हैं।
Instagram Blue Tick Kaise lagaye Without Paying or Free
- अगर आप सेलिब्रिटी या influencer हैं तो आपका अकाउंट real और ओथेनटिक होना चाहिए।
- आपका अकाउंट unique और लोगों interest ले ऐसा होना चाहिए।
- आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल complete होनी चाहिए।
- आप famous होने चाहिए अगर आप फेमस नहीं हैं तो Instagram खुद से आपको verify नहीं करेगा।
- facebook जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर भी आप visible होने चाहिए
यह criteria पूर्ण करने के बाद आप verification के लिए request भेज सकते हैं।
Instagram Blue Tick Request Free में
फ्री में इंस्टाग्राम अकाउंट verify करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे:-
स्टेप 1: Profile में जाए right corner 3 लाइने में प्रोफाइल पर क्लिक करे।
स्टेप 2: सेटिंग में जाओ फिर account में और फिर verification में।
स्टेप 3: अपना नाम और डिटेल्स भर कर Submit कर दे आपकी प्रोफाइल फ्री में वेरफाइ हो जाएगी।
निष्कर्ष
आशा करता हूँ इस आर्टिकल के माध्यम से आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में फ्री में या पैसे दे कर कैसे ब्लू टिक लगाना हैं इसकी जानकारी मिली होगी। अगर यह जानकारी आपके लिए वर्कआउट कर रही हैं तो हमें नीचे comment में जरूर बताए। साथ ही अगर आपको कोई समस्या आ रही हैं तो नीचे कमेन्ट के माध्यम से हमें पूछ सकते हैं। all in hindi को विज़िट करने के लिए धन्यवाद।
ये भी पढे:
- Instagram पर Followers कैसे Badhaye (सही तरीका)
- Youtube पर Views कैसे बढ़ाएं 2025 (9 Proven Tips)
- 2025 Me YouTube Channel Kaise Banaye| यूट्यूब चैनल खोलने का सही तरीका
FAQs- इंस्टाग्राम ब्लू टिक से समबंधित प्रश्न-उत्तर
Q.1 इंस्टाग्राम ब्लू टिक क्या हैं?
इंस्टाग्राम ब्लू टिक इंस्टाग्राम द्वारा लॉन्च किया गया एक verification baggage हैं जिसमे व्यक्ति की आईडी original हैं या डूप्लकैट यह पता चलता हैं इसके सिवा यह ब्लू टिक बड़े influencer और celebrity को प्रदान की जाती हैं।
Q.2 आम व्यक्ति के लिए इंस्टाग्राम ब्लू टिक प्राइस क्या हैं?
आम व्यक्ति अगर इंस्टाग्राम ब्लू टिक का सब्स्क्रिप्शन लेना चाहे तो इसकी प्राइस 639 रुपये प्रतिमाह होती हैं।
नमस्कार! मेरा नाम महेश है, और मैं पिछले 3 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मैं एक टेक्निकल कंटेंट राइटर और क्रीऐटर भी हूँ। यहाँ पर मैं आपको गहरी रिसर्च और अनुभव के आधार पर विभिन्न विषयों, जैसे टेक्नोलॉजी, डिजिटल मार्केटिंग, और कंटेंट स्ट्रेटेजी पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता हूँ।
2 thoughts on “Instagram पर Blue Tick कैसे लगाए Free और Paid”