FreeCharge Se Paise Kaise Kamaye – मार्केट में आज के समय में बहुत सारे ऐसे मोबाइल ऐप आ चुके हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही एक ऐप की बात करने वाले हैं जिसमे आपको Online Paise Kaise Kamaye के तरीको के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी मिलती है। इस लेख में आज हम फ्रीचार्ज से पैसे कमाने के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।
आज के दौर में मोबाइल ऐप की मदद से आप इतना पैसा तो आसानी से कमा सकते हो जिनसे की आप अपनी रोज की जरूरतें पूरा कर सकते हो। बस आपको चाहिए की आपको सही ऐप के बारे में जानकारी हो। Freecharge भी ऐसा ही एप्लीकेशन है जिससे आप आसानी से Recharge करके, Shopping करके और Online कई तरह के Payment करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो।
Note: यह आर्टिकल Internetinhindi.in के ओनर मनीष कुमार के द्वारा लिखी गयी है, आप उनके ब्लॉग में जा कर भी ऐसे जानकारी भरे आर्टिकल पढ़ सकते हैं.
चलिए फिर जानते हैं कि फ्रीचार्ज से पैसे कैसे कमाए? यह एप्लीकेशन आपको पैसे कमाने के साथ अन्य कई सारी सुविधाएं भी देता है। इसलिए हमारा आपसे अनुरोध रहेगा की फ्रीचार्ज से पैसे कमाने के बारे मे जानने के लिए आर्टिकल को आखिर तक पढ़िएगा।
FreeCharge क्या है?
फ्री चार्ज एक एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल एप्लीकेशन है जिससे आप Wallet, UPI, Credit/Debit कार्ड और Netbanking की मदद से मोबाईल रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन पेमेंट, DTH रिचार्ज, टिकट बुकिंग और बिल पेमेंट आदि जैसे कार्य कर सकते हैं।
इन सब के अलावा आप इन्हीं सब कार्य को करने को करने के बाद कैशबैक के रूप मे पैसे भी कमा सकते हो। Freecharge के जरिए आप डिजिटल गोल्ड और म्यूचुअल फंड के भी इन्वेस्ट कर सकते हो।
यह आपको हर रिचार्ज और पेमेंट करने पर कुछ न कुछ कैशबैक जरूर देता है। इसलिए आप इस एप्लीकेशन जितना उपयोग करोगे तो आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हो।
इसके साथ यदि आपको OTT प्लेटफार्म पर फिल्मे, टीवी शो और वेब सीरीज देखना पसंद है तो इस ऐप की मदद से आप Subscription भी ले सकते हो। इसलिए आज ही इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किए और कैशबैक के जरिए पैसा कमाइए। अतः आप जान गए होंगे की Freecharge क्या है।
Also Read: Bharat Club Register
FreeCharge कहां की कंपनी है?
फ्रीचार्ज एक इंडियन फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है जो की गुडगांव हरियाणा में स्थित है। इसकी पैरेंट कंपनी Axix Bank है। फीचार्ज कंपनी की शुरुआत आज से 12 साल पहले अगस्त 2010 में Kunal Shah और Sandeep Tandon ने की थी। वर्तमान समय में इस कंपनी के CEO Siddharth मेहता हैं।
FreeCharge के कौन–कौन से features है?
- यह एक भरोसेमंद ऐप है जिसे आप बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हो।
- इस एप्लीकेशन में आप पेमेंट के कई सारे Options मिल जाते है।
- इस ऐप को आप एंड्रायड और आईओएस में आसानी से Use कर सकते हो।
- एप्लीकेशन का इंटरफेस बहुत ही Simple है इस्तेमाल करने के लिए।
- यह एक भारतीय एप्लीकेशन हैं।
- यह एप्लीकेशन अपने यूजर्स को Recharges, Bill Payments, UPI Money Transfers, Deals, Gift Cards, Mutual Funds जैसी अन्य कई सारी सुविधाएं देता है।
Freecharge ऐप को डाउनलोड कैसे करें?
Freecharge का इस्तेमाल करने के लिए इस एप्लीकेशन का आपके स्मार्टफोन में Install होना जरूरी है। हो सकता है कई सारे Users को यह पता न हो की इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कैसे करना हैं? अतः आपकी सुविधा के लिए हमने इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे Download Link दे रखा हैं।
Download Link for Android:– FreeCharge
Download Link for IOS:– FreeCharge iOS
हमने यहां एंड्रॉयड और आईओएस दोनो के लिए डाउनलोड लिंक दिए है। आप यहां से सीधे ही इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हो।
FreeCharge पर अकाउंट कैसे बनाएं?
Freecharge से पैसे कमाने के लिए और इस ऐप की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इस एप्लीकेशन पर आपको अकाउंट बनाना होगा। आइए हम आपको स्टेप-बाई-स्टेप FreeCharge ऐप पर अकाउंट बनाना सिखाते है।
STEP 1: सबसे पहले FreeCharge ऐप को इंस्टॉल करके ओपन कर लिजिए।
STEP 2: इसके बाद यह एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन मांगेगा इसलिए उसे Allow कर लीजिएगा और Get Started पर क्लिक करिए।
STEP 3: इसके बाद अब आपको अपना Valid मोबाइल फोन नंबर डालना होगा ऐप में Sign up और Log in करने के लिए।
STEP 4: मोबाइल नंबर की Verification के लिए आपको SMS के जरिए OTP भेजा जायेगा जिसे आपको दर्ज करना हैं। यदि आपके SMS पर OTP न आए तो आप Get via call पर क्लिक करके OTP प्राप्त कर सकते हो।
STEP 5: अब आपको अपना नाम और ईमेल दर्ज करके Next पर क्लिक करना होगा।
STEP 6: अंततः अब आपका अकाउंट बन चुका है Freecharge पर। अब आप आसानी से सारी सेवाओं का उपयोग कर सकते हो। अकाउंट बनने के साथ आप सीधे ही FreeCharge के होम पेज में आ जायेंगे।
FreeCharge से पैसे कैसे कमाएं?
अकाउंट बनाना तो आपने सिख लिया, चलिए अब जानते है की फ्रीचार्ज से पैसे कैसे कमाए बिना किसी देरी के। यह एप्लीकेशन आपको पैसे कमाने के लिए कई सारे मौके देता है। आप सभी से कुछ न कुछ Cash जरूर कमा सकते हो।
Recharge से पैसे कैसे कमाएं?
1. जो भी नए यूजर Jio का रिचार्ज करेगा तो उसे 40 रुपए Cashback के रूप में मिलते है। आप नीचे दिए कोड को जरूर इस्तेमाल करें।
2. एयरटेल के नए यूजर को 98 का रिचार्ज करने पर 30 रुपए कैशबैक दिया जाएगा।
3. UPI के जरिए 200 तक का Postpaid रिचार्ज करने पर 15 रुपए कैशबैक मिलेगा।
4. Vi के नए यूजर को 98 का करने पर 30 रुपए का कैशबैक मिलेगा।
5. बिना किसी एक्स्ट्रा फीस के आप हर मोबाइल रिचार्ज पर 200 रूपए तक कैशबैक जितने का मौका पाते हो।
Note: ध्यान रखे की आप साथ में दिए गए Promo Code का जरूर इस्तेमाल करिएगा।
DTH रिचार्ज से पैसे कैसे कमाएं?
Freecharge से आप Airtel, DishTV, Tata Play, Sun Direct, D2H आदि का रिचार्ज कर सकते हो और कैशबैक प्राप्त कर सकते हो।
1. कोड का इस्तेमाल करके आप किसी भी DTH रिचार्ज पर 30 रुपए तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हो।
2. Freecharge एप्लीकेशन से आप हर DTH Recharge करने पर 200 रुपए तक का कैशबैक जितने का मौका रखते हो। इसके लिए किसी प्रोमो कोड की जरूरत नही हैं। Offer के साथ दिए गए प्रोमो कोड को जरूर इस्तेमाल करिएगा।
Electricity पेमेंट से पैसे कैसे कमाएं?
इस ऐप की मदद से आप Electricity का पेमेंट भी कर सकते हो।
1. इलेक्ट्रिसिटी पेमेंट करने पर आप 200 रुपए तक के कैशबैक का स्क्रैचकार्ड प्राप्त कर सकते हो।
2. 200 रुपए से अधिक का बिल पेमेंट करने पर 50 रुपए CB पाने का मौका होता है हर नए यूजर के पास।
3. UPI के जरिए पेमेंट करने पर 20 रुपए CB पाने का मौका। प्रोमो कोड का इस्तेमाल जरूर करिएगा।
Cylinder बुक करके पैसे कैसे कमाएं?
पहली बार Cylinder बुक करने पर आप 30 रुपए तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हो।लेकिन Transaction ₹250 से अधिक का होना जरूरी हैं।
Boardband और Landline से पैसे कैसे कमाएं?
Freecharge से आप लैंडलाइन और बोर्डबैंड पेमेंट करने पर आप पैसे कमा सकते हो।
1. लैंडलाइन पर 200 रुपए का बिल पेमेंट करने पर आप 20 रुपए तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हो।
2. ब्रोडबैंड पर भी आपको 20 रुपए कैशबैक मिल जाता है जब आप 200 या उससे अधिक का बिल पेमेंट करते हो।
FreeCharge पर मिलने वाली अन्य सेवाएं कौन सी है?
उपर बताए गए सभी offers के अलावा freecharge पर अन्य कई सारी सेवाएं आपको आपको मिल जाती हैं।
1. Freecharge से आप फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, और अमेजॉन जैसे अन्य ऑनलाइन स्टोर से ऑनलाइन शौपिंग कर सकते हो और कैशबैक जीत सकते हो।
2. डिजिटल गोल्ड खरीदने की सुविधा भी आपको यहां मिल जाता है।
3. Sweegy और Zomato से आप फूड order कर सकते हो।
4. Mutual Fund मे भी आप इस एप्लीकेशन की मदद से निवेश कर सकते हो।
5. OTT Subscription भी इस ऐप की मदद से ले सकते हो।
6. LIC की सुविधा भी यह ऐप आपको प्रदान करता हैं।
Freecharge से जीते हुए पैसे निकाले?
इस एप्लीकेशन से जो भी पैसे आप जीतोगे उसे आसानी से आप अपने बैंक अकाउंट अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो। और साथ ही आप FreeCharge wallet में पैसे UPI की मदद से Add भी कर सकते हो।
निष्कर्ष
फ्रीचार्ज से पैसे कैसे कमाए के बारे में आप बहुत से अच्छे से ही आर्टिकल के माध्यम से जान ही गए होंगे। इस आर्टिकल में हमने आपको Freecharge से पैसे कमाएं के साथ इसकी अन्य सुविधाओं के बारे के भी आपको अच्छे से समझाने का प्रयास किया हैं। यदि यह लेख आपको पसंद आए तो जरूर इसे शेयर करें।
इन्हें भी पढ़ें:
- गाना सुनकर पैसे कमाने वाला ऐप
- यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाये
- मोबाइल रिचार्ज कैसे करें
- सिम को पोर्ट कैसे किया जाता है
नमस्कार! मेरा नाम महेश है, और मैं पिछले 3 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मैं एक टेक्निकल कंटेंट राइटर और क्रीऐटर भी हूँ। यहाँ पर मैं आपको गहरी रिसर्च और अनुभव के आधार पर विभिन्न विषयों, जैसे टेक्नोलॉजी, डिजिटल मार्केटिंग, और कंटेंट स्ट्रेटेजी पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता हूँ।