Google Account Delete Kaise Kare – दोस्तों Google या Gmail Account का उपयोग तो आप जरुर करते होंगे. लेकिन कभी कभी ऐसी सिचुएशन आ जाती है की हमें वह अकाउंट डिलीट करना पड़ जाता है. साथ ही यह प्रोसेस उतना आसान भी नहीं है, इसीलिए इस लेख में हम Gmail Account को Temporary और Permanently Delete करने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.
अगर आप अपना Google अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ अहम बाते जान लेना बेहद जरुरी है.
पहला यह की वह Google Account आपका ही होना चाहिए और आपको उसका Password पता होना चाहिए, दूसरा उसमे आपका कोई Recovery EmaIl Address या Phone number लिंक्ड होना चाहिए. अगर उस गूगल अकाउंट में Two-Step Verification Enabled है तो Phone Number होना अनिवार्य है. अब चलिए जान लेते हैं कि जीमेल (Google) अकाउंट डिलीट कैसे करे.
Google Account का पासवर्ड नहीं पता है तो यहाँ क्लिक करें
गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें
अपने गूगल या जीमेल अकाउंट को डिलीट करने के लिए ब्राउज़र में myaccount.google.com पर जाएँ. अब प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें. जिस जीमेल ID को डिलीट करना है उसे सेलेक्ट करें. अब Data & Privacy टैब में Delete your google account पर क्लिक कर के अकाउंट डिलीट कर सकते हैं.
अगर वह जीमेल ID आपके मोबाइल में अभी नहीं है तो नीचे दिए गए स्टेप्स में 1 से 5 तक को फॉलो करें. इसके बाद आगे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते जाएँ.
[1] अपने मोबाइल में Settings > Accounts > Google में जाएँ और Add Account पर क्लिक करें. वेब पेज खुलने पर कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा.
[2] ऊपर आपको वह Gmail ID डालना है जिसे आप Delete करना चाहते हैं. इसके बाद Next पर क्लिक करें.
[3] अब नए पेज में उस Gmail ID का Password डालना है और फिर Next पर क्लिक कर देना है.
[4] अगर आपके गूगल अकाउंट में 2-Step Verification Enabled है तो कुछ ऐसा पेज खुल कर आएगा जिसमे आपके Mobile Number पर OTP, या किसी Device पर कन्फर्मेशन का आप्शन आएगा. जिस भी तरीके से आप Verify करना चाहें, कर सकते हैं.
[5] इसके बाद कुछ आप्शन और आते हैं जिनमे Yes I’m in और I agree पर क्लिक कर दें.
[6] इस प्रकार वह Google Account आपके मोबाइल में Add हो जायेगा, इसके बाद ही आप उसे Delete कर सकते हैं.
[7] अब फिर से myaccount.google.com URL को अपने ब्राउज़र में ओपन करें, यह पेज कुछ इस तरह का दिखेगा.
[8] अब प्रोफाइल फोटो में क्लिक कर के वह Google अकाउंट सेलेक्ट कर लें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं.
[9] इसके बाद Data and privacy टैब में जाएँ और नीचे स्क्रॉल कर के Delete your Google Account पर क्लिक करें.(याद रखें इस टैब में एक और आप्शन रहता है Delete a Google service इस पर क्लिक नहीं करना है)
[10] अब नए पेज में अपने उसी Google Account का Password डालें और Next पर क्लिक करें.
[11] इसके बाद अगले पेज में नीचे स्क्रॉल करें और दिखाए गए दोनों बॉक्स में टिक करने के बाद DELETE ACCOUNT पर क्लिक करें.
[12] अब आपका गूगल अकाउंट डिलीट हो चुका है. अगर कभी आपका मन बदल जाता है और आप इसे Recover करना चाहते हैं तो अकाउंट डिलीट होने के 20 दिन के अंतर्गत इसे Recover किया जा सकता है. उसे वापस पाने के लिए या तो Password या फिर Phone number की जरुरत पड़ेगी. 20 दिन के बाद आपका अकाउंट अपने आप Permanently Delete हो जाता है, और उसके बाद कोई भी उस अकाउंट को Recover नहीं कर सकता है.
ये भी पढ़ें: मोबाइल से एंड्राइड ऐप कैसे बनाये
गूगल अकाउंट Remove कैसे करें
आपने उस Google Account को Delete तो कर दिया लेकिन वह अभी आपके मोबाइल से Remove नहीं हुआ है. अगर आपको अपने किसी एक Google Account को किसी एक डिवाइस (Mobile) से ही Remove करना है लेकिन उसे Delete नहीं करना है तो उसके लिए नीचे दिया हुआ तरीका अपनाएँ. हो सकता है की आपको सिर्फ गूगल अकाउंट को रिमूव करना हो, तो ऐसे में ऊपर बताये तरीके को छोड़ दें और इस तरीके से Remove करें.
1. अपने मोबाइल की Settings में जाएँ.
2. इसके बाद Accounts आप्शन पर क्लिक करें.
3. इसके बाद Google पर क्लिक करें.
4. अब सभी Google एकाउंट्स की लिस्ट आपके सामने होगी.
5. जिस अकाउंट को Remove करना है उसे सेलेक्ट करें.
6. इसके बाद More या थ्री डॉट ⋮ पर क्लिक करें.
7. इसके बाद Remove Account पर क्लिक करें.
इसके बाद वह Google Account आपके मोबाइल से Remove हो जाएगा, लेकिन Delete नहीं होगा. अगर फिर से उसे वापस लाना चाहते हैं या किसी दुसरे Device में चलाना चाहते हैं तो चला सकते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या है मीशो, इससे पैसे कैसे कमाते हैं
अंतिम शब्द
हमने आपको Google Account Delete करने और उसे मोबाइल से Remove करने की पूरी प्रक्रिया समझा दी है. हमें उम्मीद है की इससे आपको मदद मिली होगी और आपने अपने गूगल अकाउंट को डिलीट कर Mobile से भी Remove कर दिया होगा. कोई भी परेशानी होने पर Comment कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
हमारा यह लेख Google Account Delete Kaise Kare आपको कैसा लगा Comment कर के बताएं. इसके साथ ही अगर लेख पसंद आया हो तो इसे Social साइट्स और दोस्तों के साथ Share करना ना भूलें.
नमस्कार! मेरा नाम महेश है, और मैं पिछले 3 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मैं एक टेक्निकल कंटेंट राइटर और क्रीऐटर भी हूँ। यहाँ पर मैं आपको गहरी रिसर्च और अनुभव के आधार पर विभिन्न विषयों, जैसे टेक्नोलॉजी, डिजिटल मार्केटिंग, और कंटेंट स्ट्रेटेजी पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता हूँ।
nice post sir , amezing post hai , dhanywad sir
Most welcome, keep visiting.