कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकालें [Complete Guide]

By Mahesh Ishana

Updated on:

कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकालें और Correction Kaise Kare – दोस्तों आपने Covid-19 Vaccine की पहली या पहली और दूसरी दोनों डोज़ लगवा ली है तो इसके बाद कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लेना चाहिए. इस लेख में हम यह Certificate Download करने के सभी तरीको और उसमे सुधार की प्रक्रिया को बताने जा रहे है.

अगर आपने Corona Virus से बचाव के लिए Covid-19 Vaccine का पहला डोज़ अभी तक नहीं लगवाया है तो जल्द ही लगवा लें. अन्यथा आगे चल कर आपको नुक्सान का सामना करना पड़ सकता है. अभी सरकार की तरफ से मुफ्त में Vaccine लगाई जा रही है लेकिन कुछ समय बाद इसे Paid कर दिया जायेगा.

चलिए पहले इस सर्टिफिकेट के बारे में जान लेते हैं, कि यह क्यों जरुरी है. उसके बाद Covid Vaccine Certificate (CoWIN सर्टिफिकेट) ऑनलाइन कैसे निकले के तरीको को जानेंगे फिर देखेंगे की उसमे सुधार कैसे किया जाए.

 

Covid-19 Vaccine Certificate क्या है, यह क्यों जरुरी है

वैक्सीन के पहले डोज़ के बाद पहला Certificate और दुसरे डोज़ के बाद Final Certificate मिलता है. यह एक Govt. Document की तरह होता है जिसमे एक QR Code भी दिया गया होता है. साथ ही इस Certificate में 13-Digit का यूनिक Beneficiary Reference ID भी होता है जिससे Vaccination की सारी Details निकली जा सकती है.

इस Detail में पहले और दुसरे डोज़ की Date, वैक्सीन और उसे लगाने वाले का नाम और Vaccination का स्थान इत्यादि जानकारी होती है. यह Certificate इसीलिए जरुरी है की आपको पता है की आपने Vaccine लगवा ली है, लेकिन इस Document की मदद से आप यह Prove भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं

 

Covid-19 वैक्सीन Certificate कैसे निकालें

Covid-19 के Vaccination का Certificate डाउनलोड करने के लिए फ़िलहाल तीन तरीके मौजूद हैं. सबसे पहला मेथड Cowin पोर्टल है, दूसरा Whatsapp और तीसरा मेथड Aarogya Setu ऐप है. इनमे सबसे ज्यादा प्रचलन में Cowin Portal है, क्योकि यह Govt. वेबसाइट है.

यह Certificate कुछ लोगो को Vaccination के तुरंत बाद मिल जाता है और कुछ लोगों को इसे Online ही डाउनलोड करना पड़ता है. यह Certificate एक PDF के रूप में प्राप्त होता है जिसे बाद में आप Print भी करवा सकते हैं. अब एक-एक करके इन तरीको को समझते हैं की इनमे कोविड का Vaccine के लिए सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है.

 

यह भी पढ़े: मीशो ऐप क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

 

Cowin Portal से Vaccine Certificate कैसे निकालें

अगर आप देश के अन्दर या विदेश में यात्रा के लिए योजना बना रहे हैं तो COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट आवश्यक है. Cowin पोर्टल से Covid-19 के Vaccination का सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें. इससे आप सीधे Cowin Portal में पहुच जायेंगे. इसके बाद निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते जाएँ.

[1] Cowin Portal में Register / Sign in पर क्लिक करें.

Corona vaccine certificate kaise nikale

[2] इसके बाद अपना 10 अंकों का Mobile Number डालें.

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें

[3] अब आपके द्वारा डाले गए नंबर पर OTP आएगा उसे डालें.

वैक्सीन सर्टिफिकेट

[4] इसके बाद आपका Account मोबाइल स्क्रीन पर दिखने लगेगा. उसमें आपका नाम, पता, Vaccine के डोज़ आदि जानकारियाँ होंगी.

Covid वैक्सीन सर्टिफिकेट

[5] इसके बाद जहां Vaccine के डोज़ प्रदर्शित हो रहे हैं वहीं Certificate का एक बटन मिलेगा, उस पर क्लिक करें.

वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड ऐप

[6] इसके बाद आपका कोविड वैक्सीनेशन का Certificate डाउनलोड हो जायेगा.

 

यह भी पढ़ें: मोबाइल से बिजली का बिल कैसे देखें

 

Aarogya Setu से Covid-19 वैक्सीन का प्रमाण पत्र कैसे निकालें

Aarogya Setu ऐप से Covid-19 वैक्सीन का प्रमाण पत्र निकालने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करें. इसके बाद नीचे दिए गए कुछ आसान Steps को Follow करते जाएँ.

Step 1: अब टीकाकरण / Vaccination पर क्लिक करें.

covid 19 vaccine certificate download kaise kare

Step 2: इसके बाद Log in करने के लिए Mobile No. डालें.

covid vaccine certificate kaise download karen

Step 3: अब डाले गए नंबर पर OTP आएगा उसे डालें.

Download Covid-19 Vaccine Certificate in Hindi

Step 4: इसके बाद आपका Account ओपन हो जायेगा.

covid vaccine certificate kya kya fayde hain

Step 5: यहाँ Certificate के आइकॉन पर क्लिक करें.

covid 19 vaccine ka certificate kaise banaye

Step 6: Download का आप्शन सेलेक्ट करें.

covid 19 vaccine certificate kaise nikale

Step 7: अब आपका Covid-19 Vaccine Certificate Download हो जायेगा.

 

यह भी पढ़ें: Freelancer बनकर घर बैठे पैसे कमायें, जानिये कैसे

 

Whatsapp से Covid-19 Vaccine Certificate कैसे निकालें

कोविड-19 के Vaccination का प्रमाण पत्र को Download करने का प्रोसेस सरल बनाने के मकसद से Indian Goverment ने Whatsapp का सहारा लिया है. इससे Covid-19 Vaccine Certificate Download करना काफी आसान हो गया है. इसके लिए बस नीचे दिए गए कुछ आसान Steps को फॉलो करते जाएँ.

1. सबसे पहले MyGov Corona Helpdesk Whatsapp No. +91 9013151515 को अपने Phone में Save करें.

2. Number सेव कर लेने के बाद Whatsapp खोलें.

3. Whatsapp के Chat लिस्ट(Contacts) में वह नंबर खोजें.

4. अब उस Chat को ओपन करें.

5. अब चैट में एक मेसेज टाइप करें जिसमे लिखें “Download Certificate”, फिर भेज देना है.

6. इसके बाद Whatsapp चैटबोट Registerd Mobile Number पर छः अंकों का OTP भेजेगा.

7. OTP को ध्यान से पढ़ें और उसी Chat में भेज दें.

8. इस सब के बाद व्हाट्सऐप का चैटबोट आपका कोविद Vaccine का प्रमाण पत्र उसी चैट में भेज देगा. उसके बाद आप उस Certificate को Download कर सकते हैं. अगर कोई Error आ जाता है तो CoWIN पोर्टल पर या फिर Aarogya Setu ऐप से ही सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लें.

 

 

Covid-19 Vaccine Certificate में सुधार कैसे करें

Covid-19 Vaccine लगवाते समय हो सकता है की जल्दी-जल्दी में आपकी कोई जानकारी जैसे कि नाम, उम्र, जन्मतिथि, Gender आदि गलत दर्ज हो गयी हो तो उसमे सुधार करना जरुरी है. अब यह Covid-19 Vaccine Certificate एक Document की तरह हो गया है, जिसका इस्तेमाल आगे चल कर किया जा सकता है.

इस बात का ध्यान रखें की इस Certificate में सिर्फ एक ही बार सुधार किया जा सकता है. इसके साथ ही सिर्फ Name, DOB और Gender में ही सुधार (Edit या Correction) किया जा सकता है, अन्य जानकारी में नहीं. सुधार की प्रक्रिया नीचे दी गयी है.

स्टेप 1: सबसे पहले CoWIN पोर्टल में अपने अकाउंट में Sign in करें.

स्टेप 2: इसके बाद मोबाइल नंबर के Right साइड में Raise an Issue का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें.

स्टेप 3: इसके बाद What is the issue का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.

स्टेप 4: इसके बाद Correction in certificate वाले आप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 5: अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपकी सभी पर्सनल जानकारी रहेगी.

स्टेप 6: अब आपको जो कुछ भी सुधार करना है ध्यान पूर्वक करें इसके बाद Continue वाले बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 7: इसके बाद एक बार चेक जरुर कर लें की सभी जानकारी सही डाली गयी है या नहीं क्योकि यह सुधार केवल एक बार ही हो सकता है.

स्टेप 8: सब कुछ सही रहने पर Submit बटन पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपके Covid-19 Vaccine Certificate में किये गए Corrections सेव हो जायेंगे.

 

 

अंतिम शब्द

हमने आपको Covid-19 Vaccine Certificate Download करने के सभी तरीको को बताया और उस Certificate में Correction करने की प्रक्रिया भी समझाई. हमें उम्मीद है की आपको आपकी समस्या का हल मिल गया होगा.

ये भी पढ़ें:

 

 

आपको हमारा यह लेख Covid-19 Vaccine Certificate Kaise Nikale कैसा लगा हमें Comment के जरिये फीडबैक जरुर दें. इसके साथ ही लेख पसंद आये तो इसे Share करना ना भूलें.

2 thoughts on “कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकालें [Complete Guide]”

Leave a Comment