App Ka Clone Kaise Banaye – Clone App – अगर आपको पता नहीं है की Mobile में Apps के क्लोन कैसे बनाते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है. कभी कभी हमें कुछ कारणों से अपने Mobile के Apps के Clone/Duplicate की जरुरत पड़ती है.
इसीलिए आज हम आप लोगो को यही बताने वाले हैं. सिर्फ कुछ Tricks की मदद से आप आसानी से किसी भी App को Double कर सकते हैं और Phone में Multiple Accounts यूज़ कर सकते हैं. इस ट्रिक से Whatsapp Clone बनाए.
Android App का Clone कैसे बनाए
लोगों के पास एक ऐसी Facebook या Whatsapp में ऐसी ID(पहचान) हो जिसे कोई नहीं जानता हो, इसीलिए वह डबल एकाउंट्स का उपयोग करता है.
- अलग-अलग ID रखना उन लोगों के लिए जरुरी हो जाता है जो अपने प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को अलग रखना चाहते हैं.
कुछ लोगों को लगता है की Clone Apps सिर्फ Mobile को Root करने के बाद ही बनाए जा सकते हैं लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है, अगर आपका Mobile Root नहीं है फिर भी आप उसमे Apps का Clone बना सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें:
App का क्लोन कैसे बनाये
1.Parallel Space के जरिये
- अब आपको Parallel Space को ओपन करना है.
- इसके बाद Add app के प्लस आइकॉन पर क्लिक कीजिये.
- अब आपको वो Apps सेलेक्ट करने हैं जिनका आप Clone बनाना चाहते हैं.
- कुछ देर लोडिंग होने के बाद उन Apps के Clone बन जायेंगे.
- इसके बाद आप जिस भी App में दूसरी ID बना कर काम करना चाहते हैं कर सकते हैं.
आजकल के कुछ Smartphones में यह फीचर in-Built रहता है, कुछ मोबाइल्स में किसी तरह का App डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होती है. Without app उनमे सिर्फ मोबाइल में ही कुछ Settings करने के बाद आप Apps के Clone बना सकते हैं. नीचे ज्यादातर उपयोग किये जाने वाले Smartphones में हम apps का क्लोन कैसे बना सकते हैं यह बताया गया है.
How to Clone Apps in Samsung in Hindi
Samsung के जो पुराने Smartphones उनमे ऊपर बताये गए Apps को डाउनलोड करने की जरुरत हैं लेकिन जो अभी के Smartphones हैं जैसे Samsung M31, M50,M21,M30S वगेरह मे App Cloning Feature इन-बिल्ट दिया गया रहता है. अतः Samsung के नए Smartphones के यूजर नीचे बताये अनुसार App का Clone बना सकते हैं-
- सबसे पहले Settings में जाएँ
- इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके Advanced Features में जाएँ.
- इसके बाद Dual Messenger पर क्लिक करें.
- अब जो Apps वहाँ दिख रहे हैं उनके क्लोन बनाने के लिए उसे Enable कर दें.
- अंत में अगर आप वही Contact लिस्ट नए Messenger में भी चाहते हैं तो Use separate contact list पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप उस App के Clone का इस्तेमाल कर सकते हैं.
How to Clone Apps in iPhone in Hindi
अगर आप एक iPhone यूजर हैं तो आपको कोई-न-कोई Application Download करना ही पड़ेगा क्योकि iPhone में App Cloning जैसा कोई Feature नहीं दिया रहता है. यहाँ कुछ ऐसे apps दिए गए हैं जिनको आप बिना Jailbreak के इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही इनको टच कर के सीधे Apple App Store से डाउनलोड भी कर सकते हैं.(ये सभी Apps सिर्फ iPhone और iPad के लिए ही हैं)
How to Clone Apps in Realme in Hindi
Realme के Smartphones में Apps के Clone बनाना बहुत ही आसान होता है क्योकि इसमें App Cloning का Feature इन-बिल्ट रहता है. Realme के ज्यादातर Phones जैसे की Realme 3, Realme 3 Pro,Realme 5,Realme 5 Pro,Realme 6,6i,6 Pro तथा और भी बहुत सारे Models में यह मेथड काम करता है.
- सबसे पहले आपको जाना है Mobile की Settings में.
- इसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है और आपको App Cloner मिल जाएगा.
- App Cloner पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके Phone में installed जितने भी Apps के Clone बन सकते हैं वहां शो करेंगे.
- अब सिर्फ आपको उन Apps को Enable करना है.
- इसके बाद आप उन Apps के Clone का यूज़ कर सकते हैं.
How to Clone Apps in OnePlus in Hindi
OnePlus के Smartphones में भी Apps के Clone बनाने के लिए किसी थर्ड पार्टी app की जरुरत नहीं पड़ती है. इसमें भी Mobile की कुछ Settings कर के App Cloning की जा सकती है. OnePlus में Apps के Clone बनाने के लिए-
- सबसे पहले आपको Settings में जाना है.
- इसके बाद नीचे स्क्रॉल कर के Utilities में क्लिक करना है.
- अब आपको Parallel Apps में क्लिक करना है.
- अब जितने भी Apps के Clone बनांये जा सकते हैं वहां पर शो करेंगे.
- आपको जिस App का Clone बनाना है उसे Enable कर दें.
- इसके बाद होम स्क्रीन या Main Menu में उन Apps के Clone दिखने लगेंगे.
How to Clone Apps in Redmi/Mi in Hindi
Redmi के Smartphones में Apps के Clone बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
- सबसे पहले Settings में जाइए.
- अब निचे स्क्रॉल करते हुए Dual Apps को खोजिये और उस पर क्लिक कीजिये.
- इसके बाद जिस App का Clone आप बनाना चाहते हैं उसे Enable कर दें.
- अब आप उन Apps के Clone का इस्तेमाल कर सकते हैं.
How to Clone Apps in Oppo in Hindi
Oppo के Smartphones में भी इन-बिल्ट Clone Apps Feature होने की वजह से Apps के Clone बनाना आसान होता है. Oppo के सभी Models जैसे Oppo A3s, A15, A1K, A5S, A3, F9, A57 में यह फीचर दिया रहता है. Oppo में Apps के Clone बनाने के लिए-
- सबसे पहले Settings में जाइए.
- इसके बाद Clone Apps में जाइए.
- अब उस App पर क्लिक कीजिये जिसको Clone करना चाहते हैं.
- अब Enable Cloning को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद आप उसे App के Clone का इसेमाल कर सकते हैं.
How to Clone Apps in Vivo Mobiles in Hindi
Vivo के Smartphones में Apps को Clone करने की प्रक्रिया थोड़ी सी अलग है लेकिन इसमें आप Clone किये हुए Apps का अच्छा इस्तेमाल कर पाते हैं. Vivo में Apps को Clone करने के लिए-
- Vivo के Mobile में एक iManager का App मिलता है उसे ओपन करें.
- इसके बाद सबसे नीचे आपको App Clone का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
- अब जिस App को आपको Clone करना है उसे Enable कर दें.
- अब होम स्क्रीन में जो Duplicate App होगा उसके निचे Red कलर का लेबल लगा होगा.
- अब आप उस Clone किये हुए App को यूज़ कर सकते हैं.
नमस्कार! मेरा नाम महेश है, और मैं पिछले 3 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मैं एक टेक्निकल कंटेंट राइटर और क्रीऐटर भी हूँ। यहाँ पर मैं आपको गहरी रिसर्च और अनुभव के आधार पर विभिन्न विषयों, जैसे टेक्नोलॉजी, डिजिटल मार्केटिंग, और कंटेंट स्ट्रेटेजी पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता हूँ।
Bro add your account number send