Instagram पर Followers कैसे Badhaye (सही तरीका)

By Mahesh Ishana

Updated on:

instagram par followers kaise badhaye

How To Increase Instagram Followers:इंस्टाग्राम आज के दौर में सबसे अधिक उपयोग में लिए जाने वाला और एनर्टैन्मन्ट के लिए उपयोग होने वाला एक सोशल प्लेटफ़ॉर्म हैं। आज कल हर कोई इस एप को उपयोग करता हैं और इस एप में रील्स और पोस्ट भी पब्लिश करता हैं। कुछ लोग अपने business को भी इस प्लेटफ़ॉर्म पर promote करते हैं। कुछ लोग अच्छे खासे followers लेकर इस प्लेटफ़ॉर्म से एक अच्छी income भी बनाते हैं जिससे वे अपने सपने पूरे कर पाते हैं और साथ ही वो इस प्लेटफ़ॉर्म के झरिए फेमस भी हो जाते हैं।

लेकिन कुछ लोगों की एक समस्या हैं के इस प्लेटफ़ॉर्म पर followers ही नहीं बढ़ रहे हैं और बिना फॉलोवर्स के इस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से ना तो कमाई होती हैं ना ही फेमस होने का या business को आगे बढ़ाना संभव हैं। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं हैं आपको इस लेख में कुछ ऐसी बहतरीन टिप्स के बारे में जानकारी मिलेगी जिससे आप तेजी से अपने followers बढ़ा पाएंगे और आपके इस प्रश्न का हल हो जाएगा के Instagram Par Followers Kaise Badhaye ताकि आप भी अच्छी अर्निंग कर पाए।

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए (Instagram Par Followers Kaise Badhaye)

इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए कई रास्ते हैं जो आपको अभी पता चलने वाले हैं जिन्हे apply करके और थोड़ी सी मेहनत के साथ आप अपने इंस्टाग्राम पर अच्छे और organic followers बना पायेगें। तो इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए कुछ रियल टिप्स और इंस्टाग्राम प्रोफाइल की टेक्निक का use करना होगा जिससे आपके follower कुछ ही दिनों में बढ़ते हुए नजर आएंगे।

1. अपनी प्रोफाइल प्रोफेशनल बनाए

इंस्टाग्राम पर follower बढ़ने का बेनेफिट तभी मिल सकता हैं जाब हम एक प्रफेशनल अकाउंट को चलाए और प्रोफेशनल अकाउंट में followers बढ़ने के चांस ज्यादा होते हैं। इसलिए सबसे पहेले जरूरी हैं अपने अकाउंट को प्रोफेशनल बनाना यदि आपका अकाउंट पर्सनल हैं तो इसे प्रोफेशनल में convert करे। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने अकाउंट को प्रोफेशनल बनाये।

इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रफेशनल कैसे बनाए:

स्टेप 1: अपने profile में जाए।

स्टेप 2: top right corner पर क्लिक करे।

instagram par followers kaise badhaye

स्टेप 3: Setting and Activity (Three Lines) पर क्लिक करे।

instagram par followers kaise badhaye

स्टेप 4: अब Account Type and Tools में क्लिक करे।

instagram par followers kaise badhaye

स्टेप 5: switch to professional account पर क्लिक करे।

instagram par followers kaise badhaye

स्टेप 6: अपने account के लिए शूट करने वाली best category चुने जैसे vlogger, tech, beauty या artist।

instagram par followers kaise badhaye

इस तरह आपका अकाउंट पर्सनल से प्रोफेशनल बन जाएगा।

2. अच्छा Username लगाए

इंसाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपका username एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं इसलिए अगर आप अपने followers को बढ़ाना चाहते हैं तो एक आकर्षक username चुने जिसे आपके फॉलोवर्स आसानी से याद कर सके और सर्च करते हैं टॉप में आपका प्रोफाइल आ जाए। आप नीचे दी गई टिप्स को फॉलो कर अपने यूसर्नेम को attractive बना सकते हैं।

attractive username बनाने के लिए टीप्स

  • complex character जैसे $^ इनको उपयोग करने से बचे।
  • अपने ब्रांड या कटोगेरी से मिलता जुलता username लगाए।
  • अपने username को जितना हो सके लोगों को याद रह जाए वैसा बनाए।
  • इसे शॉर्ट रखे जैसे example: @TheGlamVibe
  • username में अपना नाम या निक नेम लगाए।
  • special character लगाए जैसे _ पर बहूत काम 1 या 2.
  • unique words लगाए common words से बचे।
  • एक बार सर्च करके अपना username available हैं या नहीं देखे ताकि आप similar बनाने से बच सके।

3. अपने कंटेन्ट में quality लाए

online सफलता पाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता हैं हमारा content इसलिए हमेशा quality कंटेन्ट पब्लिश करे। कुछ लोग quality की बजाय quantity पे ज्यादा फोकस करते हैं जिसके चलते उनके कंटेन्ट वाइरल नहीं हो पाते हैं। आपको अपने कंटेन्ट की क्वालिटी पे फ़ौक्स करना हैं और पूरी मेहनत के साथ कंटेन्ट बनाना हैं जिससे आपके फॉलोवर्स तेजी से बढ़ेंगे और आपको यूजर को useful कंटेन्ट दिखने के कारण वे दूसरे लोगों से भी इसे शेयर करेंगे।

4. हमेशा best caption लगाए

बहूत सारे लोग हमारे पोस्ट के कंटेन्ट के साथ उसके कैप्शन पे भी ध्यान देते हैं इसलिए हमेशा सबसे बढ़िया कैप्शन को अपने पोस्ट, फोटो या रील्स में लगाए। जिससे यूजर एन्गैज्मन्ट बढ़ेगा और इंस्टाग्राम खुद आपकी प्रोफाइल को लोगों तक पहुचाने का काम करेगा। आप नीचे दी गई टिप्स का उपयोग करके अपने कैप्शन को क्रीऐट कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए बेस्ट कैप्शन लगाने के 12 तरीके

  1. ओथेनटिक बने यानि जो कंटेन्ट में हैं उसीके जैसा ही अच्छा स कैप्शन चुने।
  2. caption को short और असरदार बनाए/
  3. कैप्शन में emoji का use करे।
  4. follow करवाने के लिए अपने कैप्शन में call to action लगाए।
  5. लोग रीलैट कर पाए ऐसे quotes को use करे।
  6. hashtags को कैप्शन में smartly लगाए।
  7. follower का इन्टरिस्ट बढ़ाने के लिए fomo यानि fear of missing out क्रीऐट करो जैसे को suspense लगा।
  8. sarcasm का कैप्शन में use करे।
  9. फोटो के साथ अपने कैप्शन को मैच करो।

attractive caption के कुछ examples

  • Travel Post:
  • “Adventure hi hai…aur main uski taraf jaa raha hoon. ✈️ #Wanderlust”
  • Selfie Post:
  • “Confidence level: No filter wali selfie. ✨”
  • Food Post:
  • “Zindagi mein khana peena zaroori hai, ek bite mein. 🍕 #Foodie”
  • Fitness Post:
  • “Strong, sweaty, and feeling unstoppable 💪 #NoLimits”
  • Friends Post:
  • “Besties, kyunki kaun meri jokes pe laugh karega? 😂 #SquadGoals”
  • Motivational Post:
  • “Perfect moment ka wait mat karo. Moment ko perfect banao. ✨”

5. Post पब्लिश करने का Best Time चुनो

followers बढ़ाने में एक और चीन आपकी मदद करेगी वो ये के हमेशा post को बेस्ट time पर ही पब्लिश करो क्योंकि कई बार कुछ पोस्ट को कुछ टाइम के लिए इंस्टाग्राम best reach देता हैं जिससे उनके followers तेजी से बढ़ते हैं। आप भी किसी एक बेस्ट टाइम पर हमेशा अपनी पोस्ट को पब्लिश करके ये चीज आजमा सकते हैं।

6. दूसरे Creator के साथ पार्टनरशिप करे

follower सही तरीके से बढ़ाने का एक और effective तरीका हैं हैं दूसरे creator के साथ collab या पार्टनरशिप करना। आप दूसरे genuine क्रीऐटर से जुड़ सकते हैं उनसे चैट कर सकते हैं और अगर वे आपके अकाउंट को प्रोमोट करने की सर्विस देते हैं तो आप उनकी सर्विस ले सकते हैं और कम पैसे के साथ उन्हे follower बढ़ाने के लिए ऑफर कर सकते हैं। ये तरीका भी बहूत फायदेमंद माना जाता हैं लेकिन इसमे आपको scam ना हो इस बात का ध्यान रखना होगा और सही
Influencers से ही collaboration करना होगा।

7. इंस्टाग्राम ads का उपयोग करे

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने का सबसे फास्ट और जेन्युइन तरीका हैं Instagram ads का उपयोग करना। आप अपनी कोई best post की ads चला सकते हैं इंस्टाग्राम ads काफी सस्ते में चलती हैं करीब 600 rs के अंदर आप 7 दिन तक अपनी पोस्ट की ads चला सकते है इसमे आपको बहूत सारी reach मिलेगी अगर आपकी पोस्ट अच्छी होगी तो लोग direct आपकी आईडी पे आकार आपको follow कर देगे। हालाकी ये तरीका paid है पर लेकिन काम करने वाला हैं। आप इसके regarding विडिओ देख के कुछ ही घंटों में ad चलाना सिख सकते हैं।

तो ये हैं 7 effective तरीके जिन्हे पढ़ कर आप जान गए के Instagram Par Follower Kaise Badhaye या इंस्टाग्राम पे अच्छी रीच कैसे पाए। अगर आप भी चाहते हैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे follower वाला और प्रोफेशनल बनाना तो ये सबसे बढ़िया तरीके हैं जिनका उपयोग आप कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:

FAQs- इंस्टाग्राम फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए से जुड़े कुछ प्रश्न के उत्तर

1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

1 दिन में 1000 followers बढ़ाना थोड़ा स मुश्किल काम हैं लेकिन अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो Instagram ads का उपयोग करके अपने post की ad चला सकते हैं जिससे आपको अगर अच्छी रीच मिली तो आपके फोलोवर्स 1 दिन में 1000 तक जा सकते हैं।

5 मिनट में फ्री में इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे पाएं?

5 मं में इंस्टाग्राम 10k फॉलोअर्स बढ़ना एक नए अकाउंट के लिए संभव नहीं हैं इसलिए अगर इतने followers चाहिए तो पहेले से आपके पास अच्छे followers या किसी अन्य प्लेटफार्म पर ऑडियंस होनी चाहिए जैसे tiktok, फेसबुक या youtube पर।

2025 में इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स कैसे पाएं?

2025 में इंस्टाग्राम पर ज्यादा followers चाहिए तो आपको कुछ टिप्स फॉलो करनी पड़ेगी जो इस प्रकार हैं.
1. अपने प्रोफाइल को business प्रोफाइल बनानी पड़ेगी.
2. अपने कंटेंट में क्वालिटी बढानी पड़ेगी.
3. आप ad run कर सकते हैं जो meta ads से हो सकता हैं.
4. अपने यूजरनाम को आकर्षक बनाना पड़ेगा.
5. बेस्ट कैप्शन लगाने पड़ेगे.
6. दुसरे क्रिएटर से संपर्क करके खुद को प्रोमोट करवा सकते हैं.

फ्री में इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?

फ्री में इंस्टाग्राम पर followers बढाने हैं तो आपको अपने कंटेंट में क्वालिटी लानी पड़ेगी बाकी कुछ फ्री apps का इस्तेमाल कर सकते हैं हालाकि genuine तरीका सिर्फ यही हैं के आप खुद को कंटेंट को ऐसा बनाये जिसे लोग पसंद करे.

2 thoughts on “Instagram पर Followers कैसे Badhaye (सही तरीका)”

Leave a Comment