Gmail Mobile Number Change कैसे करे 2025 नया तरीका

By Mahesh Ishana

Published on:

Gmail Mobile Number Change.webp

How To Change Mobile Number in Gmail Account: गूगल की जीमेल आईडी आज के दौर में हमारे लिए बहूत ही महत्व रखती हैं क्योकी ये हमारी पर्सनल इनफार्मेशन के साथ-साथ ऑफिस इनफार्मेशन भी सेव रखती हैं। साथ ही आज के चल रहे दौर में जीमेल आईडी का use हमारे डाक्यमेन्ट में भी होता हैं जैसे आधार कार्ड, पान कार्ड या बैंक अकाउंट। हमारे सोशल मीडिया भी हमारी जीमेल आईडी के माध्यम से एक्सेस होते हैं।

इसलिए हमारे gmail account को अगर सिक्युर नहीं किया जाता हैं तो हमें कई समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं। इसकी सिक्युरिटी के लिए जरूरी होता हैं इसमे मौजूद हमारा recovery mobile नंबर। लेकिन कुछ लोगों को ये पता ही नहीं हैं के हमारी जीमेल आईडी का मोबाईल नंबर कहाँ से बदल सकते हैं। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊँगा के अपने gmail का mobile number कैसे बदले।

Gmail Mobile Number Change कैसे करे?

जीमेल का मोबाईल नंबर बदलने से हमारा अपनी gmail आईडी पे पूरा अधिकार हो जाता हैं इसलिए सिक्युरिटी रखने के लिए recovery phone नंबर ऐसा रखना जरूरी हैं जो otp के साथ वेरफाइ हो।

Gmail का Phone Number बदलने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

  • सबसे पहेले अपने gmail पर जाए।
  • उसके बाद आप प्रोफाइल पर क्लिक करे।
  • आपके सामने एक पोपूप खुलेगा इसमे आप Google Account पर क्लिक करे।
  • अब Security पर क्लिक करे इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके recovery phone पर क्लिक करे।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको पेंसिल के आइकान पर क्लिक करना हैं और use another नंबर पर क्लिक करके वेरफाइ कर लेना हैं।

इस तरह आपका Gmail में आपका मोबाईल नंबर बदल जाएगा।

निष्कर्ष

तो अब तक इस लेख में आपने जान लिया के Gmail Me Mobile Number Kaise Change Kare अगर आपको यह जानकारी अच्छी लागि और helpful लगी तो हमें नीचे कमेन्ट के माध्यम से बता सकते हैं। इसके सिवा अगर आपके मन में gmail से समबंधित कोई प्रश्न हैं तो इसका जवाब मैं आपको कमेन्ट के माध्यम से जरूर दूंगा।

Leave a Comment