How To Create Unlimited Gmail Accounts in 2025

By Mahesh Ishana

Published on:

how to create unlimited gmail accounts

How To Create Unlimited Gmail Accounts:जब एक या दो जीमेल अकाउंट बनाना होता हैं तो हम एक सही तरीके के साथ आराम से बना लेते हैं लेकिन एक से ज्यादा या Unlimied Gmail account बनाने की बात आती हैं तो इसके लिए कोई अफिशल तरीका नहीं होता हैं। इसकी वजह हैं के गूगल ने एक यूजर को कुछ ही अकाउंट बनाने की पर्मिशन दी हुई हैं। लेकिन आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊँगा के अनलिमिटेड जीमेल अकाउंट कैसे बनाए? क्या तरीका हैं जिससे हम एक से अधिक जीमेल अकाउंट बिना किसी प्रॉब्लेम के बना सकते हैं। तो आप नीचे दिए गए कुछ तरीके को फॉलो कर आसानी से जीतने चाहे जीमेल अकाउंट बना पायेगे।

Unlimited Gmail Account Kaise Banaye?

unlimited gmail account बनाने के लिए आप नीचे दी गई मेथड को ट्राइ कर सकते हैं जिससे आप आसानी से जीतने चाहे जीमेल बना पाएंगे और उनका उपयोग भी कर पाएंगे।

बिना फोन नंबर से जीमेल अकाउंट बनाए (How to Create Unlimited Gmail Accounts Without Using Phone Number)

एक फोन नंबर से गूगल कुछ अकाउंट बनाने की ही अनुमति देता हैं हालाकी आप अगर 1 से अधिक अकाउंट बनाना चाहते हैं तो गूगल आपको 5 से 10 अकाउंट तक की लिमिट देता हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आप इस ट्रिक का फायदा उठा सकते हैं।

  • सबसे पहेले अपना जीमेल ओपन करे और प्रोफाइल पर क्लिक करे।
  • अब add account पर क्लिक करे लेकिन ध्यान दे इससे पहेले के सारे अकाउंट log out कर देना हैं और केवल एक या दो पर्सनल अकाउंट रखना हैं।
  • अब आपको इसमे नया जीमेल अकाउंट बनाने का ऑप्शन दिखेगा जिसमे नाम और जीमेल id choose करने के बाद आपका जीमेल आराम से बन जाएगा वो भी बिना मोबाईल नंबर के।

आइए अब दूसरा तरीका जानते हैं जिससे हम बहूत सारी जीमेल आईडी बना सकते हैं।

फोन नंबर use करके जीमेल बनाए

आप एक फोन नंबर से रोजाना 5 जीतने अकाउंट बना सकते हैं तो इस तरह अगर आप बहूत सारे gmail id चाहते हैं तो आप अपने दोस्तों के फोन नंबर का उपयोग करके भी एक से अधिक जीमेल अकाउंट बना सकते हैं।

जीमेल अकाउंट alias का उपयोग करके अनलिमिटेड जीमेल बनाए

आप एक से अधिक जीमेल चाहते हैं तो जीमेल अकाउंट का अलियास डॉट ट्रिक उपयोग करके बहूत सारे जीमेल बना सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आपका जीमेल example.gmail.com हैं तो आप ex.ample@gmail.com इस तरह बना सकते हैं। इस ट्रिक का उपयोग करके आप अनलिमिटेड जीमेल अलियास क्रीऐट कर सकते हैं जबकि main gmail अकाउंट सेम ही रहेगा और इसपे आने वाले सारे जीमेल उसी पर रेडीरेक्ट हो जाएंगे।

Paid तरीके से जीमेल बनाए

जीमेल अकाउंट बनाने का एक पैड तरीका भी हैं जिससे आप आसानी से जीमेल क्रीऐट कर सकते हैं। अगर आप business में उपयोग करने के लिए अनलिमिटेड Gmail चाहते हैं तो आप यह तरीका भी आजमा सकते हैं इसमे आपको google workshop का उपयोग करना होगा जिसमे आपको pay करने पे बहूत सारे अकाउंट बनाने का मौका मिल जाता हैं।

ध्यान दे: इन तरीकों से आप बहूत सारे gmail अकाउंट बना तो सकते हैं लेकिन आपको गूगल की टर्म्स और सर्विस को ध्यान में रखना चाहिए और गूगल द्वारा मिलने वाली इन सुविधाओ का मिस्यूज़ नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो गूगल द्वारा आपके अकाउंट सस्पेन्ड भी हो सकते हैं।

पर्सनल और business के Purpose से आपको गूगल जीमेल अकाउंट बनाने की अनुमति देता हैं लेकिन spam या fake accounts Create करना गूगल की पॉलिसी के खिलाफ हैं।

Leave a Comment