Mobile Number Se Gmail Account Kaise Pata Kare: आज की इस डिजिटल दुनिया में मोबाईल नंबर हो या ईमेल अड्रेस दोनों ही एक व्यक्ति के लिए पर्सनल कम्यूनिकेशन का काम करते हैं। मोबाईल नंबर से जीमेल अकाउंट के बारे में पता करना एक ऐसा टॉपिक हैं जिसके बारे में कई लोगों के मन में सवाल होते हैं के आखिर अपने फोन नंबर से कितने जीमेल बने हैं या किसी और के नंबर से कितने जीमेल बने हैं या कोनसा जीमेल बना हुआ हैं।
मोबाईल नंबर से gmail के बारे में डायरेक्ट पता लगाने का अभी तक कोई झरिया गूगल के द्वारा नहीं बताया गया हैं लेकिन आज इस आर्टिकल में मैं आपको ऐसी ट्रिक बताऊँगा जिससे आप अपनी जीमेल का पता लगा सकते हैं और दूसरे का भी। लेकिन इससे पहेले ये समझना जरूरी हैं के मोबाईल नंबर का जीमेल से क्या संबंध हैं जिससे ये पता लगाना थोड़ा आसान हो जाए के मोबाईल नंबर से कितने जीमेल बने हैं।
मोबाईल नंबर और जीमेल का कनेक्शन
जब आप अपने जीमेल को setup करते हैं तो आप अपने मोबाईल को recovery के ऑप्शन के तौर पर रखते हैं। मतलब अगर आप अपने जीमेल का पासवर्ड काभी भूल जाते हैं तो आप अपने अकाउंट को बिना पासवर्ड के मोबाईल नंबर के माध्यम से एक्सेस कर पाते हैं। इस तरह जीमेल में मोबाईल नंबर का कनेक्शन recovery phone number के तौर पर होता हैं। आइए अब जानते हैं के मोबाईल नंबर से Gmail Kaise Pata Kare.
Mobile Number Se Gmail Account Kaise Pata Kare
मोबाईल नंबर के माध्यम से अगर आप जीमेल का पता लगाना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेगे जिनकी मदद से आप फोन नंबर से बने जीमेल के बारे में पता लगा सकते हैं।
- सबसे पहेले आपको Gmail खोल लेना हैं और ऊपर प्रोफाइल वाले icon में क्लिक कर लेना हैं।
- अब आपको Add Another Account पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको set up email में google को पसंद करना हैं और जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा।
- अब आपको forget Mail पर क्लिक करना हैं।
- फॉर्गेट ईमेल पर क्लिक करते हैं आपके सामने फोन नंबर डालने का ऑप्शन आएगा जसमे फोन नंबर डालना हैं।
- जैसे ही आप फोन नंबर दर्ज करेंगे आपको फर्स्ट नेम और लास्ट नेम डाल के मोबाईल नंबर वेरफाइ करने का ऑप्शन दिखेगा इसे पूरा करने के बाद आपको अपने नंबर से बनी जीमेल आईडी दिख जाएगी।
इसके अलावा कुछ और मेथड भी हैं जिसे आप ट्राइ कर सकते हैं।
गूगल सर्च में नंबर डाल कर जीमेल का पता करे
कुछ लोग गूगल सर्च में फोन नंबर डाल कर भी दूसरे की जीमेल अकाउंट का पता लगा सकते हैं। ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि कई बार कुछ लोग अपनी पर्सनल नंबर को फोरम, वेबसाईट या किसी ब्लॉग में दर्ज कर देते हैं जिससे उस नंबर से जुड़ी जीमेल आईडी लोगों के सामने आ जाती हैं।
सोशल मीडिया का use करके Gmail का Pata लगाए
जीमेल का पता लगाने का एक और तरीका हैं सोशल मीडिया।आज कल लोग अपने कान्टैक्ट डिटेल्स सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म में शेयर करते हैं जिससे कई बार सोशल मीडिया पे मोबाईल नंबर सर्च करने से ही उनका डीटेल जीमेल आईडी के साथ दिख जाता हैं। आप बहूत सारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्राइ कर सकते हैं जैसे Facebook, Instagram, linked-in, pinterest या twitter।
Third Party Apps से पता लगाए
कुछ थर्ड पार्टी एप्स भी ये दावा करते हैं के वे मोबाईल नंबर के माध्यम से आपको दूसरे की जीमेल आईडी दिखा सकते हैं हलकी ऐसे एप्स को या टूल्स को ध्यान उपयोग में लेना चाहिए क्योंकि कुछ एप्स रिस्की होते हैं पर्सनल डाटा का मिस्यूज़ कर सकते हैं। आप सिक्युर्ड apps को तलाश करके जीमेल का पता लगा सकते हैं।
निष्कर्ष
तो इस तरह आप यहाँ पर दिए गए तरीकों को उपयोग में ले कर मोबाईल नंबर से जीमेल अकाउंट का पता लगा सकते हैं। हालाकी अगर आपको इससे संबंधित कुछ प्रश्न हैं तो हमें नीचे कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं। साथ ही ये हमें जरूर बताए के ये आर्टिकल और इसमे बताई गई टिप्स और ट्रिक कैसी लागि।
ये भी पढे: How To Create Unlimited Gmail Accounts in 2025
ये भी पढे:Gpccnamakkal gmail com कोचिंग सेंटर की जानकारी और संपर्क करने का रास्ता
नमस्कार! मेरा नाम महेश है, और मैं पिछले 3 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मैं एक टेक्निकल कंटेंट राइटर और क्रीऐटर भी हूँ। यहाँ पर मैं आपको गहरी रिसर्च और अनुभव के आधार पर विभिन्न विषयों, जैसे टेक्नोलॉजी, डिजिटल मार्केटिंग, और कंटेंट स्ट्रेटेजी पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता हूँ।